11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : अक्षर फायर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एटक ने किया आंदोलन का ऐलान

Jamshedpur News : टाटा पावर की ठेका कंपनी मेसर्स अक्षर फायर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यरत मजदूरों को अब तक बढ़े हुए वेतन का एरियर भुगतान नहीं किये जाने से नाराजगी बढ़ती जा रही है.

Jamshedpur News :

टाटा पावर की ठेका कंपनी मेसर्स अक्षर फायर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यरत मजदूरों को अब तक बढ़े हुए वेतन का एरियर भुगतान नहीं किये जाने से नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस मामले को लेकर एटक ने आंदोलन का ऐलान किया है.टाटा पावर मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष सह एटक के राज्य सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने बताया कि टाटा पावर के फायर डिपार्टमेंट में लगभग 20 वर्षों से कार्यरत मजदूरों ने उन्हें एरियर भुगतान न होने की जानकारी दी है. झारखंड सरकार द्वारा मजदूरों के वेतन में की गयी बढ़ोतरी के बावजूद ठेका कंपनी ने अब तक एरियर का भुगतान नहीं किया है.अंबुज ठाकुर के अनुसार, जब मजदूरों ने इस संबंध में आइआर मैनेजर शुभोजीत घोष से शिकायत की, तो समस्या के समाधान की बजाय मजदूरों को उल्टे काम से बाहर कर देने की धमकी दी गयी. इससे मजदूरों में रोष और असंतोष और बढ़ गया है.उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मकर पर्व से पहले मजदूरों को उनका बकाया एरियर भुगतान नहीं किया गया, तो किसी भी समय हड़ताल की जा सकती है. ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाली किसी भी अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी आइआर प्रबंधन की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel