Jamshedpur News :
परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह राजू बागान में गुरुवार की रात लोको पायलट सत्य नारायण के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर गहने व रुपये की चोरी कर ली गयी. शुक्रवार की सुबह सत्य नारायण ड्यूटी से घर लौटे, तो मेन गेट अंदर से बंद पाया. जब वे घर के पीछे गये, तो पाया कि दरवाजा टूटा हुआ है. अंदर कमरे में गये, तो पूरा सामान बिखरा मिला. चोर अलमारी से गहने, रुपये और लैपटॉप लेकर फरार हो गये. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी जुट गये. सत्य नारायण ने इसकी जानकारी परसुडीह थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच की. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

