11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : गैल्वानेक्स्ट-2026 का दूसरा दिन : रणनीति, तकनीक और सहयोग पर रहा फोकस

Jamshedpur News : नेक्स्ट जेनरेशन गैल्वनाइज़्ड और कलर कोटेड स्टील्स पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गैल्वानेक्स्ट-2026 के दूसरे दिन रणनीतिक संवाद, अत्याधुनिक तकनीक और उद्योग-शैक्षणिक समन्वय पर खास फोकस रहा

वक्ताओं ने कहा- तकनीक का इस्तेमाल केवल नवाचार के लिए नहीं, बल्कि स्पष्ट रणनीतिक सोच के साथ होना चाहिए

Jamshedpur News :

नेक्स्ट जेनरेशन गैल्वनाइज़्ड और कलर कोटेड स्टील्स पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन गैल्वानेक्स्ट-2026 के दूसरे दिन रणनीतिक संवाद, अत्याधुनिक तकनीक और उद्योग-शैक्षणिक समन्वय पर खास फोकस रहा. पूरे दिन की चर्चाओं में यह साफ दिखा कि स्टील उद्योग अब स्थिरता, नवाचार और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहा है. दिन की शुरुआत “सस्टेनेबिलिटी, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और रणनीतिक दृष्टि” विषय पर पैनल चर्चा से हुई. इस सत्र का संचालन सीएसआइआर-एनएमएल के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रघुवीर सिंह ने किया. पैनल में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन के डॉ. राहुल शर्मा, टाटा स्टील के डॉ. सौरभ कुंडू, एंड्रिट्ज़ ग्रुप के फिलिप रेनस, आइआइटी कानपुर के डॉ. कल्लोल मंडल और डैनिएली के मिशेल सियप्पा शामिल रहे.

पैनल में इस बात पर जोर दिया गया कि दीर्घकालिक योजना में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डेटा एनालिटिक्स जैसी स्मार्ट तकनीकों की भूमिका तेजी से बढ़ रही है. वक्ताओं ने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल केवल नवाचार के लिए नहीं, बल्कि स्पष्ट रणनीतिक सोच के साथ होना चाहिए, ताकि पर्यावरणीय, आर्थिक और सामाजिक तीनों स्तरों पर मूल्य सृजित हो सके. साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों के बीच सहयोग, मजबूत शासन व्यवस्था और कार्यबल के कौशल विकास को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी बताया गया. पैनल चर्चा के बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के कीनोट लेक्चर और शोध आधारित तकनीकी प्रस्तुतियां हुईं. इनमें नेक्स्ट-जेनरेशन गैल्वनाइजिंग लाइन्स, उन्नत कोटिंग्स, कलर-कोटिंग तकनीक, संक्षारण तंत्र, परीक्षण मानक और उभरते बाजार की जरूरतों जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी.

दूसरे दिन के पहले सत्र का समापन वैलिडिक्टरी सत्र के साथ हुआ. इस मौके पर टाटा स्टील कलिंगानगर के वाइस प्रेसिडेंट उत्तम सिंह मुख्य अतिथि और चीफ सीआरएम प्रवेश नारंग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. सत्र की अध्यक्षता आयोजन समिति के चेयरमैन प्रवीन वी. थम्पी ने की. विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया. दिन के दूसरे सत्र में प्रतिनिधियों ने टाटा स्टील की कंटीन्युअस गैल्वनाइजिंग लाइन और सीएसआइआर–एनएमएल की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का दौरा किया, जहां हॉट डिप प्रोसेस सिम्युलेटर, संक्षारण परीक्षण लैब, क्रीप लैब और थर्मल स्प्रे सुविधाओं की जानकारी दी गयी.

गोलमुरी स्थित एक होटल में आयोजित इस सम्मेलन में देश-विदेश की 70 से अधिक संस्थाओं से 300 से ज्यादा प्रतिनिधि और वक्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel