डिमना से साकची की ओर एक लेन केवल शोभायात्रा के लिए आरक्षित रही
दूसरे लेन में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन गया, जिससे जाम की स्थिति बनी
Jamshedpur News :
रविवार को डहरे टुसू की विशाल शोभायात्रा और गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकले नगर कीर्तन के कारण जमशेदपुर के प्रमुख मार्गों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. शोभायात्रा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही और कई इलाकों में लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. डिमना चौक और आदित्यपुर की ओर से डहरे टुसू की भव्य शोभायात्रा साकची स्थित आमबागान मैदान के लिए निकाली गयी. हजारों लोगों की एक साथ लंबी पदयात्रा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के कारण डिमना-साकची मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. स्थिति को देखते हुए यातायात विभाग ने मार्ग को डायवर्ट किया. डिमना से साकची की ओर एक सड़क केवल शोभायात्रा के लिए आरक्षित रही, जबकि दूसरी सड़क पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन किया गया. इसके चलते साकची से डिमना, मानगो और मानगो से साकची आने-जाने वाले लोगों को एक ही मार्ग का सहारा लेना पड़ा. जाम का असर मानगो गोलचक्कर, मानगो ब्रिज और भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर तक देखने को मिला, जहां वाहन एक घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे. हालांकि, जगह-जगह तैनात ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति संभालने और वाहनों को निकालने के लिए लगातार प्रयास करते रहे.बिष्टुपुर की ओर से निकली डहरे टुसू शोभायात्रा के दौरान भी बिष्टुपुर मेन रोड, गोलचक्कर, जुबिली पार्क गोलचक्कर और बंगाल क्लब के पास जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजकर राहत दिलायी.
नगर कीर्तन को लेकर गोलमुरी-टिनप्लेट रोड रहा जाम
इधर, गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकले नगर कीर्तन के कारण गोलमुरी, कालीमाटी रोड, टिनप्लेट रोड और साकची गुरुद्वारा रोड पर भी यातायात प्रभावित रहा. रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलते ही टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा रोड पूरी तरह जाम हो गया. गोलमुरी गोलचक्कर पर नगर कीर्तन गुजरते समय एग्रिको और बर्मामाइंस की ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया, जबकि दोपहिया वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया. नगर कीर्तन के गुजरने के बाद ही यातायात सामान्य हो सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

