एसएसपी ने उपायुक्त को भेजा प्रस्ताव, आठ अपराधियों का सीसीए आज हो रहा खत्म
सात बदमाशों पर तड़ीपार की कार्रवाई
Jamshedpur (Shyam Jha) :
जिले में संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस एक बार फिर सख्त एक्शन में है. जेल के अंदर और बाहर सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कुख्यात अपराधियों पर लागू क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) की अवधि बढ़ाने की तैयारी कर ली है. इसी क्रम में एसएसपी ने जिले के 12 शातिर अपराधियों के खिलाफ सीसीए विस्तार का प्रस्ताव उपायुक्त को बीते 19 फरवरी को ही सौंपा है.इनमें बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी कन्हैया सिंह, अमरनाथ सिंह गिरोह के प्रवीर सिंह, नीरज सिंह, साजन मिश्रा, अमर ठाकुर, मानगो दाईगुट्टू निवासी विकास तिवारी, नीरज दूबे समेत शामिल है. फिलहाल इन सभी पर सीसीए लागू है, जिनमें आठ अपराधियों की सीसीए की अवधि तीन मार्च को समाप्त हो रही है. ऐसे में पुलिस ने जेल से उनकी रिहाई रोकने के लिए समय रहते सीसीए विस्तार का प्रस्ताव भेज दिया है.वहीं, अमर ठाकुर और विकास तिवारी के खिलाफ पहले ही सीसीए की अवधि बढ़ा दी गयी है. अमर ठाकुर पर 28 अप्रैल 2025 तक और विकास तिवारी पर आठ मई 2025 तक सीसीए प्रभावी रहेगा.इन अपराधियों की सीसीए की अवधि तीन मार्च को होगी समाप्त
कन्हैया सिंहप्रवीर सिंह
नीरज दूबेसौरभ चौधरी उर्फ पूरन
नीरज सिंह उर्फ भगीनाडेविड टोप्पो
साजन मिश्राराहुल सिंह
वहीं सोनारी का आकाश सिंह उर्फ बाटला और साकची का मो. नाजीर उर्फ चांद पर 24 मार्च तक सीसीए लागू रहेगा.जेल से बाहर के बदमाशों पर तड़ीपार की कार्रवाई
पुलिस ने जेल के बाहर रहकर गतिविधियां संचालित करने वाले अपराधियों पर भी शिकंजा कसते हुए सात शातिर बदमाशों को तड़ीपार किया है. इनमें सोनारी निर्मल नगर का रवि दास, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 का रोहित सिंह, जेम्को गुरुद्वारा रोड का गुरुदयाल सिंह उर्फ राजा, भुइयांडीह लाइन नंबर-4 का अंशु चौहान उर्फ आयुष, कदमा भाटिया बस्ती मगध पथ का अविनाश उपाध्याय, धातकीडीह लाइन नंबर-8 का मो. फरीद उर्फ मो. इकबाल और जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी मो. दानिश शामिल है.
10 अपराधियों को थाना हाजिरी का आदेश
इसके अलावा 10 अपराधियों को हर दिन थाना में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है. इनमें सोनारी के सन्नी कर्मकार, गोविंदपुर के रोहित सिंह उर्फ खोखा, उलीडीह के बिट्टू शर्मा, डिमना रोड के ललित सिंह उर्फ ललित, जुगसलाई के बंटी सिंह उर्फ पोलु, दीपक सिंह, गोरांगो दास, मो. कलाम, संतोष गोप उर्फ बाबला, लालटू महतो और सुमित पोद्दार का नाम शामिल है.आदेश की अवहेलना पर दो गिरफ्तार
इधर, तड़ीपार के आदेश का उल्लंघन करने वाले भालूबासा निवासी मो. सलमान और बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी बसंत उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्रों में केस भी दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

