17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बोनसाई : 50 साल का बरगद, तो 45 वर्ष का पाकड़ लोगों को कर रहा आकर्षित

Jamshedpur News : हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से गोपाल मैदान और तुलसी भवन बिष्टुपुर में 34वां एनुअल फ्लावर शो और 41वां ऑल इंडिया रोज कन्वेंशन चल रहा है.

Jamshedpur News :

हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से गोपाल मैदान और तुलसी भवन बिष्टुपुर में 34वां एनुअल फ्लावर शो और 41वां ऑल इंडिया रोज कन्वेंशन चल रहा है. इसमें रंग-बिरंगे फूलों के बीच डिस्प्ले में बोनसाई प्लांट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

डिस्प्ले में 45 साल पुराना पाकड़ भी है. कई हवा व अन्य वजहों से पेड़ एक तरफ झुक जाता है. पाकड़ को इसी स्टाइल में दिखाया गया है. इसी स्टाइल में 50 वर्ष पुराने बरगद को भी देखा जा सकता है. अनुकूल वातावरण मिले तो पेड़-पौधे कहीं भी उग आते हैं. 30 साल पुराने ग्रीन पाइकस को कंपनी से निकले स्लैग पर उगते देखा जा सकता है. ग्रीन पाइकस को भी एक जगह ट्रिपल ट्रंक के रूप में देखा जा सकता है. जड़ से ही इसके तना तीन हिस्से में बंटे दिखायी देते हैं. यह पेड़ 25 साल पुराना है.

इसमें चट्टान के ऊपर जेड प्लांट को देखा जा सकता है. चट्टान की तलहट को सफेद कंकड़ों से नदी का लुक दिया गया है. यह 20 साल पुराना प्लांट है. ग्रीन पाइकस को रॉक पर लैंडिंग कर ऊपर उठते देखा जा सकता है. यह प्लांट 25 वर्ष पुराना है. गोगुल को जंगल स्टाइल में दिखाया गया है. जंगल के समान जहां-तहां पेड़ उग आये हैं, जो सामने (नजदीक) की तरफ मोटे और पीछे (दूर) की ओर अपेक्षाकृत पतले दिखायी देते हैं. मौसम (पतझड़) की वजह से अभी इसकी पत्तियां झड़ गयी है. मार्च में इसमें पत्तियां आने लगेंगी. यह पेड़ भी 20 साल पुराना है. मालूम हो कि एक जनवरी को फ्लावर शो का समापन हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel