सभी 14 छठ घाटों पर 14 चेंजिंग रूम बनाने का काम शुरू
Jamshedpur News :
छठ के दौरान मानगो नगर निगम के 14 घाटों पर 28 मछुआरे तैनात रहेंगे. छठ को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्र के घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी तटों पर कुल 28 मछुआरों को छठ पर्व के दोनों दिन (27 नवंबर एवं 28 नवंबर) तैनाती सुनिश्चित करने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने नदी के डेंजर जोन को खोताखोर की मदद से चिह्नित कर बैलून लगाकर सीमांकन करने का निर्देश दिया. नगर निगम ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सुरक्षा की दृष्टिकोण से नदी के ज्यादा अंदर नहीं जायें. सभी छठ घाटों और नदी के तट किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. सभी 14 छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए 14 चेंजिंग रूम बनाने का का कार्य नगर निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है. उपनगर आयुक्त ने छठ घाटों की साफ-सफाई के कार्य को निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया है. इधर शनिवार की शाम इंटेक वेल, चाणक्यपुरी, श्याम नगर, रामनगर, शांति नगर, लक्ष्मण नगर, वास्तु विहार, बैकुंठ नगर, गोकुल नगर, साईं आश्रम और लालजी खटाल, अकाली छठ घाट का नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, निशांत कुमार, निर्मल कुमार, दिनेश्वर यादव, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, राजस्व निरीक्षक, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सभी निर्देश प्रभावी ढंग से लागू किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

