Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें भी देर से ही चल रही है. सिर्फ कांड्रा से टाटानगर आने में कई ट्रेनों को करीब चार से पांच घंटे लग जा रहे हैं जबकि सड़क मार्ग से लोगों को आना पड़े तो आधा घंटा का ही वक्त लगता है. रेलवे अपने डेवलपमेंट वर्क का हवाला दे रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नही है और हर दिन हंगामा हो रहा है. सिर्फ रविवार को हावड़ा-टाटानगर-कांटबंजी इस्पात एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे की बजाय दोपहर 1.45 हावड़ा से रवाना हुई. वहीं, बड़बिल-हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 1.40 की बजाय रात 7 बजे प्रस्थान की. वहीं, टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस को टाटानगर से शाम 5.05 बजे की बजाय शाम 7.35 बजे रवाना हुई. राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस राउरकेला से दोपहर 1.40 बजे की बजाय शाम 4.10 बजे प्रस्थान की. दक्षिण पूर्व रेलवे में तीसरी लाइन की सुविधा के बावजूद नियमित देरी से यात्री परेशान हैं. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे समय पर ट्रेनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं, ताकि यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में बार-बार बदलाव न करना पड़े.टाटा-जम्मूतवी ट्रेन का प्लेटफॉर्म अंतिम समय में बदला, मचा हड़कंप
जमशेदपुर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार उस वक्त गहमा-गहमी का माहौल हो गया, जब अचानक से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने वाली टाटा-जम्मूतवी ट्रेन को अंतिम समय में प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर शिफ्ट कर दिया गया. अनाउंसमेंट सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. सारे लोग अपने सामानों को लेकर प्लेटफॉर्म नंबर-दो की ओर जाने लगे. इस वजह से गहमा-गहमी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

