जिला व अनुमंडल में ग्यारह पदाधिकारियों और प्रखंडों में सैकड़ों स्वीकृत पद रिक्त
वर्तमान में प्रभार देकर दूसरे से लिया जा रहा है काम
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम के एडीसी भगीरथ प्रसाद का बुधवार को नौकरी का अंतिम कार्य दिवस है. बुधवार को ड्यूटी के उपरांत वह सेवानिवृत्त हो जायेंगे. वर्तमान में एडीसी अपने काम के अतिरिक्त लॉ एंड आर्डर एडीएम का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. उनके सेवानृवित्त होने पर जिले के दो महत्वपूर्ण पद रिक्त हो जायेंगे. इसी तरह जिले के डीडीसी के स्टेनो सुनील सेठी का भी बुधवार को नौकरी का अंतिम कार्य दिवस है. बुधवार को ड्यूटी के उपरांत वह भी सेवानिवृत्त हो जायेंगे. बता दें कि जिला स्तर पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी का पद करीब आठ माह से रिक्त पड़ा हुआ है. इसी तरह जिला कार्यपालक दंडाधिकारी के चार पद, घाटशिला अनुमंडल में कार्यपालक दंडाधिकारी के एक पद, आइडीटीए के निदेशक, एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त और जिला योजना पदाधिकारी, विकास पदाधिकारी का पद रिक्त है. इन पदों पर दूसरे पदाधिकारी को प्रभार देकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. इसी तरह जिला समाज कल्याण विभाग में प्रखंड स्तर पर बाल विकास कल्याण पदाधिकारी के कुल 11 पदों में से नौ पद रिक्त, जबकि आपूर्ति विभाग में प्रखंड आपूर्ति के सभी स्वीकृत ग्यारह पद रिक्त हैं. वहीं राशनिंग विभाग में अनुभाजन धालभूम अनुमंडल के एमओ के सभी सात पद रिक्त हैं. इसी तरह जिले में झारखंड राज्य खाद्य निगम के पंद्रह गोदामों में स्वीकृत सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) के सभी पंद्रह पद रिक्त हैं. जिलाभर में राजस्व कर्मी के 37 पद, निम्नवर्गीय लिपिक के 111 स्वीकृत पदों में से 41 पद, उच्चवर्गीय 74 स्वीकृत पदों में से 32 पद रिक्त हैं. जिले में चालक के 26 पद रिक्त हैं. वर्तमान में डीसी कर्ण सत्यार्थी के चालक के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें एक्सटेंशन देकर काम लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

