Jamshedpur News :
स्वास्थ्य कर्मी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक व प्राचार्य से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल व स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की. इसके साथ ही अस्पताल में कर्मचारियों की कमी के कारण मरीजों व कर्मचारियों को हो रही परेशानी पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए विभाग को पत्राचार करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में जॉनी मुखी, शंकर मुखी, मरियम मिंज, सोनाराम सोरेन, भोला नाथ कागजी, कृष्णा अल्डा सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है