Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सोमवार को सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट मरम्मत और जलापूर्ति की समीक्षा की. होली, रमजान और रामनवमी को देखते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. गर्मी को ध्यान में रखते हुए चापाकल मरम्मत और टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये. निगम क्षेत्र में इन कार्यों के लिए नगर प्रबंधकों व सफाई पर्यवेक्षकों की टीम गठित की गयी है, जो नियमित निरीक्षण करेगी. विकास योजनाओं की भी समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने को कहा गया. बैठक में सहायक नगर आयुक्त अरविंद प्रसाद अग्रवाल, आकिब जावेद सहित अभियंत्रण शाखा के अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है