जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर दो बी, मोहरदा में नवनिर्मित मां पीतांबरा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन गुरुवार को भी हवन-पूजा हुई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री गणेश और मां पीतांबरा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. साथ ही वास्तु पूजन भी हुआ. कामाख्या के स्वामी हृदयानंद महाराज की देखरेख में राजीव शर्मा और अमल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. यजमान स्वामी विजयानंद ने सपत्नीक पूजा की. अनुष्ठान का आयोजन मां पीतांबरा शक्ति पीठ (तोयात्मा सेवा सदन) द्वारा हो रहा है. 11 अप्रैल की सुबह छह बजे महाआरती के साथ मां पीतांबरा की प्रतिमा का दर्शन शुरू हो जायेगा. अपराह्न साढ़े 12 बजे से प्रसाद वितरण होगा. शाम साढ़े छह बजे से भजन संध्या और साढ़े सात बजे से गुरुदेव का प्रवचन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है