यह भी जानें
– सबसे ज्यादा जुगसलाई विधानसभा में 381 बूथ बनाया गये थे.-जुगसलाई विधानसभा में थर्ड जेंडर कुल तीन वोटर थे, लेकिन उसमें किसी ने वोट नहीं डाला
-घाटशिला के चाहिदा स्कूल बूथ (नंबर 154) में सबसे कम एक वोट पड़ा.मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
25 मई को हुए लोकसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के के पोकलाबेरा स्कूल (बूथ नंबर 134) पर 90.94 फीसदी रिकॉर्ड वोट पड़े, यहां 662 में से 602 मतदाताओं ने वोट डाले. इनमें 302 पुरुष व 300 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं घाटशिला के चाहिदा स्कूल बूथ (नंबर 154) में सबसे कम एक वोट पड़ा. यहां एक पुरुष ने वोट डाला. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सात ऐसे बूथ थे जिनमें 90 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े. घाटशिला विधानसभा में अमाइनगर स्कूल (बूथ संख्या 78) में सर्वाधिक 89.89 फीसदी वोट पड़ेजिले के ग्रामीण इलाके, जहां सबसे कम वोट पड़ा
क्रम विस बूथ – कुल वोट – वोट पड़े – प्रतिशत
1. घाटशिला चाहिदा स्कूल -1069 -01 – 0.092. घाटशिला यूसिल कम्युनिटी हॉल -432 -160 – 37.04
3. घाटशिला यूसिल कम्युनिटी हॉल -649 -280 – 43.144. घाटशिला इवनिंग क्लब, मऊभंडार – 665 – 288 43.31
5. घाटशिला कॉपर क्लब, मऊभंडार -668 – 292 43.716. जुगसलाई लोको कॉलोनी -799 -355 44.43
7. जुगसलाई पंचायत भवन, घोड़ाबांधा -957 -426 44.518. घाटशिला ऑटोमिक सेंट्रल स्कूल -497 -225 45.51
9. घाटशिला यूसिल कम्युनिटी हॉल -461 -213 46.2010. घाटशिला कॉपर क्लब नॉर्थ -966 -488 46.38
ग्रामीण इलाके, जहां सबसे ज्यादा वोट पड़े
1. जुगसलाई पोकलाबेड़ा स्कूल -662 -602 90.942. जुगसलाई मकुला स्कूल -362 -329 90.88
3. जुगसलाई माचा स्कूल – 965 -874 90.574. जुगसलाई कोलाबनी स्कूल – 678 -613 90.41
5. जुगसलाई मुकरूडीह स्कूल -499 -451 90.386. जुगसलाई पवनपुर स्कूल -618 -557 90.13
7. जुगसलाई व्यांगबिल स्कूल -522 -470 90.148. घाटशिला अमाइनगर स्कूल -811 -729 89.89
9. जुगसलाई लुआबासा स्कूल -808 -726 89.8510. जुगसलाई मदनाबेड़ा स्कूल -686 -616 89.80
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है