Jamshedpur News :
दक्षिणी घाघीडीह पंचायत स्थित राजा तालाब में एक बार फिर सैकड़ों मछलियों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, तालाब में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए हाल ही में केमिकल का छिड़काव किया गया था. छिड़काव के बाद ही मछलियों की मौत शुरू हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले भी ऐसी घटना घटी थी, जिसकी जांच तत्कालीन एसडीओ पारुल सिंह ने करवाई थी, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया था. सोमवार सुबह तालाब में मरी हुई मछलियां पानी के ऊपर तैरती दिखीं. छोटे-छोटे बच्चे तालाब में उतरकर मछलियां निकालते रहे. तालाब की सफाई न होने के बावजूद महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे वहीं नहा रहे हैं, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कर्मियों ने अत्यधिक मात्रा में केमिकल का छिड़काव किया, जिसके चलते मछलियों की मौत हुई.गर्मी के मौसम में आसपास के लोग इस तालाब के पानी में कपड़े धोने और स्नान के लिए निर्भर हैं. तालाब में आसपास के घरों का गंदा पानी भी गिरता है, जिससे पानी की गुणवत्ता पहले ही खराब हो चुकी थी. लोगों ने तालाब की नियमित सफाई और जल गुणवत्ता जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

