Jamshedpur News :
जिले के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित बेहतर सुविधा मिल सके, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहरी क्षेत्रों में चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करना है. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टेंडर निकाला गया. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर शाम पांच बजे तक रखी गयी है. टेंडर 27 दिसंबर की शाम तीन बजे सिविल सर्जन ऑफिस में खोला जायेगा. इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय खासमहल में आवेदन देने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि इन चारों स्वास्थ्य केंद्रों को भाड़े के मकान की आवश्यकता है. इसके लिए कम से कम 1500 से दो हजार वर्ग फीट की जगह, पार्किंग, आपातकालीन वाहन व एंबुलेंस के आने जाने की सुविधा होनी चाहिए. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को 18 हजार तक भाड़ा दिया जायेगा. इसमें प्रति माह बिजली, पानी भी शामिल है.कहां-कहां खोला जायेगा
सिदगोड़ा, बागुनहातु, आजादनगर रोड नंबर 17 व जाकिरनगर मानगोमरीजों को क्या होगा लाभ
ओपीडी, जांच, दवाइयां, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं (जैसे गर्भावस्था जांच, प्रसव, विटामिन सप्लीमेंट), परिवार नियोजन सलाह और सामान्य बीमारियों (बुखार, खांसी, दस्त) का इलाज, साथ ही ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन जैसी बुनियादी लैब जांच, गंभीर मामलों में बड़े अस्पतालों के लिए रेफरल की सुविधा होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

