17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism : दरभंगा एयरपोर्ट बनानेवाली कंपनी बनायेगी सीतामढ़ी में Sita Mandir, खरमास बाद शुरू होगा काम

Bihar Tourism : सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता के भव्य Sita Mandir का निर्माण खरमास के बाद शुरू होगा. हालांकि कार्यकारी एजेंसी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स ने कंस्ट्रक्शन शेड का निर्माण शुरू कर दिया है. प्रस्तावित मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें मंदिर की वर्तमान संरचना का उन्नयन और नए भवनों का निर्माण शामिल है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर करीब 942 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 42 माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है.

Bihar Tourism : सीतामढ़ी. दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनानेवाली कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर विकास परियोजना का काम सौंपा गया है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 942.38 करोड़ और टाइमलाइन 42 महीने तय की गई है. अयोध्या में श्री राम के मंदिर की तरह मां जानकी जन्म स्थली, पुनौरा धाम में भव्य Sita Mandir का निर्माण होना है. टेंडर मिलने से पूर्व ही अधिग्रहित की गयी करीब 50 एकड़ जमीन का सीमांकन एवं घेराबंदी कार्य शुरू किया गया. हालांकि मंदिर निर्माण का कार्य खरमास के बाद विधिवत रूप से शुरू होगा.

अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

बुधवार को निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर पर्यटन विभाग के अभियंता कुणाल कुमार बसाक की मौजूदगी में चयनित निविदा कंपनी अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ब्रजेश चौधरी, जितेंद्र सिंह, संकल्प वैभव, पांडव व अन्य कर्मचारियों के द्वारा स्थल निरीक्षण कार्य शुरू किया गया. हाल ही में जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने घोषणा की थी कि खरमास के बाद माता जानकी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

परियोजना की मुख्य बातें

  • पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में माता सीता के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर व परिसर का विकास.
  • परियोजना लागत (कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू): 942.38 करोड़.
  • समापन समयसीमा: अवार्ड की तिथि से 42 महीने (लगभग 3.5 साल).
  • यह रामायण सर्किट और मिथिला क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन के लिए गेम-चेंजर प्रोजेक्ट माना जा रहा है.
  • अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स की भागीदारी से प्रोजेक्ट को बड़े नेशनल लेवल के EPC स्टैंडर्ड पर निष्पादित किए जाने की उम्मीद है.

मंदिर परिसर में होंगी कई प्रकार की सुविधाएं

कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी संकल्प बैभव से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पर्यटन विभाग के अभियंता की मौजूदगी में निरीक्षण कार्य शुरू किया गया है. अधिकारी व कर्मचारी सीतामढ़ी आ चुके हैं. पहले दिन जमीन का गहन निरीक्षण किया गया और कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. जल्द ही निर्माण से जुड़े कार्य शुरू हो जायेंगे.

10 साल के मेंटेनेंस का होगा काम

उन्होंने बिहार कैबिनेट पहले ही पुनौरा धाम-जानकी मंदिर समग्र विकास के लिए लगभग 882.87 करोड़ की योजना मंज़ूर कर चुका है, जिसमें पुराने मंदिर के नवीनीकरण पर 137 करोड़, टूरिज़्म इन्फ्रा पर 728 करोड़, 10 साल के मेंटेनेंस पर शेष राशि शामिल है.​ प्रोजेक्ट में सीता-वाटिका, लव-कुश वाटिका, परिक्रमा पथ, म्यूज़ियम, ऑडिटोरियम, धर्मशाला, पार्किंग, कैफेटेरिया आदि धार्मिक-पर्यटन सुविधाएँ विकसित की जाएंगी.

पर्यटन विभाग बनाएगा फाइव स्टार होटल

पिछले दिनों जिला स्थापना दिवस समारोह में पर्यटन मंत्री ने कहा था कि माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से फाइव स्टार होटल का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके लिए जिला प्रशासन से 15 से 20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया है.

जमीन का सीमांकन कार्य पूरा

इस संबंध में जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बताया कि पुनौरा धाम में मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जल जमाव वाले कुछ क्षेत्रों का सीमांकन कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन माता सीता मंदिर निर्माण परियोजना को लेकर पूरी तरह तत्पर है और निर्माण कार्य जल्द गति पकड़ेगा.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel