जमशेदपुर. जेएफसी यूथ टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार को डिमना लेकर में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन सेंटर में एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लिया. एडवेंचर स्पोर्ट्स के जरिये खिलाड़ियों ने टीम बॉन्डिंग, टीम वर्क और टीम को कठिन समय में कैसे संयम के साथ आगे जाया जाए इसके गुर सीखे. एआइएफएफ यूथ लीग की शुरुआत से पूर्व जूनियर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव दिलाया गया. जेएफसी के अंडर-18, अंडर-16 व अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने वॉटर स्पोर्ट्स, राफ्टिंग और स्विमिंग का आनंद लिया. वहीं, खिलाड़ियों को वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी सुरक्षा मानकों की भी जानकारी दी गयी. इस आउटडोर प्रोग्राम में 40 खिलाड़ी, 12 स्टाफ ने हिस्सा लिया. अंडर-18 टीम के हेड कोच कैजाद अंबापर्दिवाला कहा कि यह खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद शानदार सेशन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

