12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAMSHEDPUR FC-CHENNAI MATCH : चेन्नइयन के खिलाफ जेएफसी की निगाह सीजन की 13वीं जीत पर

जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा.

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. जेएफसी की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीजन की रिकॉर्ड 13वीं जीत हासिल रना चाहेगी. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ कर चुकी जमशेदपुर की टीम अगर इस मैच में मात्र एक अंक अर्जित कर लेती है तो, जमशेदपुर के फुटबॉल प्रेमियों को निश्चित रूप से जेआरडी में एक और सुपर लीग का मैच देखने को मिलेगा. जेएफसी 23 मैचों में 38 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है. मरीना माचंस 23 मुकाबलों में 24 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक जीत दूर है. वहीं, जेएफसी पिछले पांच मैचों में मात्र एक ही मैच जीत पायी है. दोनों टीमों के बीच आइएसएल में 15 मुकाबले हुए हैं. चेन्नईयिन एफसी ने सात गेम जीते हैं और जमशेदपुर एफसी तीन बार विजयी रही है. पांच मैच ड्रॉ रहा है. जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने इस सीजन में 23 मैचों में 88 बचाव किए. चार पेनल्टी रोकी, 171 रिकवरी राउंड की और नौ बार पंचिंग की. घरेलू मैदान पर इस सीजन चेन्नई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 11 घरेलू मैचों में चन्नई की टीम को मात्र दो मैच में ही जीत मिली है. वहीं, 5 मैचों में हार व 4 मैचों में जीत मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel