जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. जेएफसी की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीजन की रिकॉर्ड 13वीं जीत हासिल रना चाहेगी. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ कर चुकी जमशेदपुर की टीम अगर इस मैच में मात्र एक अंक अर्जित कर लेती है तो, जमशेदपुर के फुटबॉल प्रेमियों को निश्चित रूप से जेआरडी में एक और सुपर लीग का मैच देखने को मिलेगा. जेएफसी 23 मैचों में 38 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है. मरीना माचंस 23 मुकाबलों में 24 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक जीत दूर है. वहीं, जेएफसी पिछले पांच मैचों में मात्र एक ही मैच जीत पायी है. दोनों टीमों के बीच आइएसएल में 15 मुकाबले हुए हैं. चेन्नईयिन एफसी ने सात गेम जीते हैं और जमशेदपुर एफसी तीन बार विजयी रही है. पांच मैच ड्रॉ रहा है. जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने इस सीजन में 23 मैचों में 88 बचाव किए. चार पेनल्टी रोकी, 171 रिकवरी राउंड की और नौ बार पंचिंग की. घरेलू मैदान पर इस सीजन चेन्नई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. 11 घरेलू मैचों में चन्नई की टीम को मात्र दो मैच में ही जीत मिली है. वहीं, 5 मैचों में हार व 4 मैचों में जीत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है