वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बर्मामाइंस थानांतर्गत क्वार्टर संख्या एल4/65 स्थित खाली क्वार्टर से लोहे का ग्रिल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम विकास कुमार उर्फ किट्टी है. वह भक्तिनगर का रहने वाला है. घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार विकास कुमार अपने दो- तीन साथियों के साथ खाली क्वार्टर में प्रवेश कर लोहे की ग्रिल की चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान उस घर के बगल के रहने वाले लोगों ने देख लिया. जब पड़ोस के युवक ने उनका विरोध किया, तो तीन चोर मौके से फरार हो गये, जबकि विकास कुमार युवक से उलझ गया. इस दौरान विकास और युवक के बीच मारपीट हुई. सूचना मिलने के बाद बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और विकास कुमार को पकड़ा कर थाना ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है