24-25 मार्च की हड़ताल को लेकर यूएफबीयू ने साकची में आयोजित की नुक्कड़ सभा, 21 को बिष्टुपुर में रैली
Jamshedpur News :
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर 24-25 मार्च को राष्ट्रीयकृत बैंकों में विभिन्न मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल होगी. इसे सफल बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन और सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी, जहां वक्ताओं ने मांग की है कि बैंकों में पर्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति हो, अन्य वित्तीय संस्थानों की तरह बैंकों में भी पांच दिवसीय कार्य दिवस लागू किया जाये और कर्मचारी-अधिकारी प्रतिनिधियों को निदेशक मंडल में शामिल किया जाये. साथ ही, सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी की राशि 25 लाख करने और बैंक कर्मियों के खिलाफ दुर्व्यवहार व हिंसा पर रोक लगाने की मांग की गयी.यूएफबीयू के संयोजक कामरेड रिंटु रजक ने बताया कि 21 मार्च को शाम 5:15 बजे बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में प्रदर्शन व रैली निकाली जायेगी. सभा में कामरेड मनोज कुमार, अमित कुमार, सुजय राय, रामजी प्रसाद, सपन अदक, गौतम घोष, आनंद वर्मा समेत अन्य कई बैंक कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

