Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम अस्पताल में मरीजों और कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम को पत्र लिखकर अस्पताल परिसर में नियमानुसार पार्किंग सुनिश्चित करने को कहा है. निर्देश में उल्लेख है कि अस्पताल के नये भवन के समक्ष परिसर के बाहर दोनों गेट के बीच उपलब्ध स्थान को पार्किंग स्थल के रूप में चयनित किया गया है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन के सक्षम पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्था को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि हाल ही में नेशनल एजुकेशन प्रोजेक्ट के निदेशक एवं अस्पताल के नोडल अधिकारी संतोष गर्ग, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. हांसदा, अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान और उपाधीक्षक जुझार मांझी ने संयुक्त रूप से अस्पताल का निरीक्षण किया था. उस दौरान पाया गया कि मुख्य गेट के सामने दो एंबुलेंस खड़ी थीं. इसके अतिरिक्त कर्मचारियों और चिकित्सकों के निजी वाहन भी वहीं खड़े थे, जिससे इमरजेंसी सेवा और ओपीडी के द्वार पर वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा था. साथ ही परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग के कारण मरीजों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को आवाजाही में कठिनाई झेलनी पड़ रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

