बैठक में अनुपस्थित रहने पर बहरागोड़ा तथा चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शोकॉज
Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गयी. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जिले में चल रहे नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच तथा संस्थागत प्रसव की समीक्षा की. इसमें सिविल सर्जन सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने बहरागोड़ा तथा चाकुलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए शोकॉज किया. वहीं जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार पांडा ने बहरागोड़ा एवं मुसाबानी को विशेष रूप से सुधार करने के साथ -साथ सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दो गांव को चिह्नित कर उसकी जनसंख्या को वोटर लिस्ट से मिलान करने का निर्देश दिया.इस बैठक में आरसीएच पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार पांडा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सुबोध चौधरी, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर राजीव लोचन महतो, डीडीएम दिलीप कुमार, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक एवं प्रखंड डाटा प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

