विजेता टीमों को मिलेगा आर्थिक सहयोग और मेंटरशिप
Jamshedpur News :
बी.ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और इनोवेशन समिट-स्पेसशिप 2026 के आयोजन समिति द्वारा 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जमशेदपुर इनोवेशन समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट में कक्षा 8 से ऊपर के छात्र, पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा, स्नातक-स्नातकोत्तर विद्यार्थी, उद्यमी, फैकल्टी और उद्योग विशेषज्ञ अपने अभिनव मॉडल और आइडिया प्रस्तुत करेंगे. मॉडल मुख्य रूप से एआइ एवं हार्डकोर टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे. यह जानकारी बीएसीइटी के चेयरमैन और आयोजन प्रमुख डॉ. एसके सिंह ने राजेंद्र विद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडलों का मूल्यांकन एनआइटी जमशेदपुर और सीएसआइआर-एनएमएल के विशेषज्ञ करेंगे. चयनित टॉप पांच टीमों को पुरस्कार, आर्थिक सहयोग, मेंटरशिप और उनके आइडिया को जमीन पर उतारने में हर स्तर पर सहायता दी जायेगी. कई इंवेस्टर्स भी इस समिट में उपस्थित रहेंगे, जो योग्य आइडिया को फंडिंग प्रदान करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तारापोर स्कूल एग्रिको की प्रिंसिपल इशिता डे, चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क की प्रिंसिपल मिक्की सिंह, आंध्रा एसोसिएशन की प्रिंसिपल पियाली मुखर्जी, राजेंद्र विद्यालय साकची की प्रिंसिपल अनिता तिवारी और राजेंद्र विद्यालय घुटिया की प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर उपस्थित थीं. वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्चुअल मोड में अमेरिका से एक्सेसहोप के सीआइओ एवं ट्रू एटम के सह संस्थापक अभिषेक कुमार व अमेरिका से ही प्रोग्राम हेड अलका सिंह ने हिस्सा लिया.2034 तक वैश्विक बाजार पहुंचेगा 3.68 ट्रिलियन डॉलर, तकनीकी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है भारत : अलका सिंह
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑनलाइन मोड में अमेरिका से जुड़ी प्रोग्राम हेड अलका सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है. 2025 में एआइ मार्केट का मूल्य 638.23 बिलियन डॉलर आंका गया है, जो 2034 तक बढ़कर 3,680.47 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इस वर्ष जनरेटिव एआइ में 33.9 बिलियन डॉलर का निजी निवेश हुआ, जो 2023 की तुलना में 18.7% अधिक है. अलका सिंह ने कहा कि भारत में 47% कंपनियों ने एक से अधिक जेनरेटिव एआइ उपयोग मामलों को लागू किया है, जबकि 23% पायलट स्टेज में हैं. देश का एआइ वर्कफोर्स 2027 तक 6.5 लाख से बढ़कर 12.7 लाख होने की संभावना है. अमेरिका से वर्चुअली जुड़े युवा उद्यमी अभिषेक कुमार ने कहा कि अगले दशक में एआइ स्वास्थ्य सेवाओं में पर्सनलाइज्ड मेडिसिन, शिक्षा में वर्चुअल ट्यूटर और परिवहन में स्वायत्त वाहनों के जरिये बड़ी क्रांति लायेगा. इनोवेशन समिट प्रोग्राम हेड अलका सिंह ने कहा, एआइ नौकरियां खत्म नहीं करेगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर 170 मिलियन नयी नौकरियां पैदा करेगा.शहर से ताल्लुक रखने वाले अमेरिका और बेंगलुरु के पांच युवा उद्यमी होंगे विशेष अतिथि
डॉ. एसके सिंह ने बताया कि समिट में पांच युवा उद्यमियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. इनमें से चार उद्यमी जमशेदपुर के हैं. वे प्रतिभागियों को बतायेंगे कि अगर उनके दिमाग में किसी प्रकार का आइडिया है, तो उसे स्टार्टअप शुरू किस प्रकार से किया जा सकता है, उसकी चुनौतियों और उनसे उबरने की रणनीति बतायेंगे.ये 5 युवा उद्यमी होंगे शामिल
1. अभिषेक कुमार, सीआइओ- एक्सेसहोप के सीआइओ एवं ट्रू एटम के सह संस्थापक, अमेरिका2. रंजन कुमार, टेक लीड, मेटा (फेसबुक), अमेरिका3. वत्सला उपाध्याय, संस्थापक सह सीइओ, एआइ जुनून, अमेरिका4. सुधाकर कंडानाला, संस्थापक, सिल्वर बिजनेस सर्विसेज, अमेरिका5. अभिजीत कुमार, सह संस्थापक, क्लाइंटेल एंड गोकैटल्स, बेंगलुरुयूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले पांच दिग्गज स्टार्टअप शुरू करने में मदद के लिए सरकारी योजनाओं की देंगे जानकारी
• प्रभात कुमार, एसएसपी धनबाद• अन्या दास, डिप्टी सेक्रेटरी, ओडिशा सरकार• कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुर• सुमित कुमार ठाकुर, सब कलेक्टर-एसडीएम, केरल• कनिष्क, असिस्टेंट कमिश्नर, कॉमर्शियल टैक्स, कर्नाटकसमिट की प्रमुख बातें
– स्टार्टअप आइडिया पिचिंग शुल्क : 500 रुपये प्रति टीम (1-4 सदस्य)- श्रोता शुल्क : 100 प्रति व्यक्ति– पंजीकरण की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर 2025- चयनित टीमों को मिलेगी इन्क्यूबेशन, मेंटरशिप और सीड फंडिंग– सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व सम्मान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

