Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत साउथ गेट के पास अमन कुमार उर्फ गोलू पर चापड़ और लाठी-डंडा से हमला करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में अमन कुमार के बयान पर अंकित कुमार, अनिकेत यादव, निखिल पासवान, आकाश वर्मा, निखिल शर्मा और अन्य दो-तीन अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. घटना 14 सितंबर की है. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. उसी बात को लेकर मारपीट हुई है. वहीं अमन की हालत गंभीर होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

