13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : गोलमुरी : भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के घर से रुपये व मोबाइल की चोरी

Jamshedpur News : गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबुल टाउन निवासी जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर से रविवार की तड़के रुपये व मोबाइल की चोरी हो गयी.

विधायक पूर्णिमा साहू समेत कई भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे

Jamshedpur News :

गोलमुरी थाना अंतर्गत न्यू केबुल टाउन निवासी जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के घर से रविवार की तड़के रुपये व मोबाइल की चोरी हो गयी. रविवार की सुबह जब घरवालों की नींद खुली और छत पर कपड़े फेंका पाया, तो चोरी का आभास हुआ. चोरों ने भाजपा नेता प्रेम झा की जीन्स से 19 सौ रुपये और उनके भाई के पर्स से 16 हजार रुपये व 400 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 हजार भारतीय रुपये) गायब कर दिया. इसके अलावा उनके माता-पिता की मोबाइल गायब कर दी. प्रेम झा के अनुसार रात में सभी सोये थे. तड़के करीब चार बजे चोर घर की दीवार के सहारे अंदर घुसे और सीधे कमरे में पहुंचकर घर एवं टेबल की तलाशी ली. क्षेत्र में कई लोगों के घरों में पूर्व में चोरी हुई है, जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने कमरे व छत की जांच के उपरांत आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की.

इधर, जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक पूर्णिमा साहू समेत भाजपा कार्यकर्ता प्रेम झा के घर पहुंचे. विधायक पूर्णिमा साहू ने फोन पर गोलमुरी थाना प्रभारी से बात कर मामले की त्वरित जांच, पूरे केबुल क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने और नियमित गश्त शुरू करने की बात कही. साथ ही केबुल टाउन क्षेत्र की हाइमास्ट लाइट के मरम्मतीकरण को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को भी तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता मोहन कुमार, राकेश राव, प्रेम प्रकाश दुबे, राकेश झा समेत अन्य मौजूद थे. इस संबंध में प्रेम झा ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel