Jamshedpur News :
गढ़वा पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी के फरार आरोपी आलोक कुमार उर्फ आलोक कुमार मिश्रा के मानगो स्थित आवास पर सोमवार को इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान गढ़वा पुलिस के एसआइ रवि शंकर मिश्र ने आरोपी के परिजनों से कहा कि वह सरेंडर करे, नहीं तो कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामला 30 अगस्त 2024 का है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकेश्वर प्रसाद ने कांडी थाना में केस दर्ज कराया था. मुकेश्वर से आरोपी ने दोस्ताना तौर पर कर्ज लिया था. बाद में वह किसी न किसी परेशानी में खुद को बता कर वादी से लाखों रुपये की ठगी कर ली. लेकिन जब रुपये देने का वक्त आया तो, वह मौके से फरार हो गया. उसके बाद मुकेश्वर ने कांडी थाना में केस दर्ज कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

