जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से पहला सिक्स ए साइड फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें दस टीमों के कुल 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में डियो जुवांते एफसी ने शानदार खेल दिखाते हुए इनकंप्लीट एफसी को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इनकंप्लीट एफसी की टीम उपविजेता रही. डियो जुवांतो एफसी के सूरज कुमार गुप्ता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. इनकंप्लीट एफसी के शादाब खान बेस्ट गोलकीपर रहे. वहीं, जेएफएफ एफसी के अफरीदी सर्वोच्च गोल स्कोरर रहे. अफरीदी ने कुल पांच गोल किये. विजेताओं को टाटा स्टील के खेल प्रमुख सह जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

