Adityapur News :
काठमांडू (नेपाल) में 28 अप्रैल से तीन मई तक अंतरराष्ट्रीय प्रशांत क्षेत्रीय शिक्षक सम्मेलन होगा. इसमें ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल संगठन की संयुक्त सचिव व झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष तथा राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. श्रीमती प्रधान रविवार को रांची से रवाना हुईं. उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में शिक्षा की वर्तमान स्थिति, जलवायु परिवर्तन व वास्तविकता के आधार पर विभिन्न देशों की मांग आदि पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसमें नई शिक्षा नीति व देश तथा विद्यार्थी हित में बहुत सारे निर्णय लिए जायेंगे.आतंकी हमले में मृत लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि
आदित्यपुर.
आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए आदित्यपुर ब्राह्मण समाज ने कैंडल मार्च निकाला. इसके बाद आकाशवाणी चौक पर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. समाज के डॉ पवन पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को हर हाल में सबक सिखाये, ताकि वह आतंकवादी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे. साथ ही इस आतंकी हमले में मृत लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाये. इस अवसर पर रामाशंकर पांडेय, बाला शंकर तिवारी, अजय ओझा, सतीश मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित थे.बीमार पत्रकार से मिले चित्रांश प्रभारी
आदित्यपुर.
चित्रांश महापरिवार के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार बीमार पत्रकार संजीव मेहता से मिले. उनका हाल जाना व उनके परिवार से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही कहा कि इस परेशानी की घड़ी में चित्रांश परिवार उनके परिवार के साथ है.संस्था ने लगाया पहला रक्तदान शिविर
आदित्यपुर.
पथ संख्या पांच आदित्यपुर दो स्थित टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के सामुदायिक केंद्र में रविवार को सामाजिक संस्था संवेदना ने अपना पहला रक्तदान शिविर लगाया. इसमें सौ यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरविंद सिंह, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया. साथ ही रक्तदाताओं को उत्साहित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया. शिविर में सुनील श्रीवास्तव, बसंत कुमार, संजय कुमार, शिव शंकर, राणा राजेश सिंह, प्रेम रंजन सिंह, कैलाश चंद्र, सुमन झा, पिंटू यादव, सुनील झा ने योगदान किया.स्कूल के विकास में सहयोग करेंगे पूर्ववर्ती छात्र
आदित्यपुर.
सेंट मेरीज हिंदी स्कूल के विकास में उसके पूर्व छात्र सहयोग करेंगे. यह घोषणा स्कूल प्रांगण में स्टूडेंट एलुमनी की बैठक में की गयी. इसमें स्कूल में पिछले 70 सालों से अबतक पढ़ाई करने वाले पूर्ववर्ती छात्रों को एकत्रित किया गया. प्रधानाध्यापिका जॉयस कुल्लू व सचिव फादर जयराज इग्नाटियस ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति व भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया. साथ ही स्कूल में नये भवन निर्माण कराने की योजना बनी. यहां नर्सरी व प्लस टू कक्षा की भी पढ़ाई शुरू की जायेगी. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिका विजयालक्ष्मी विदुला, दीपा राय, मीता घोष, पूर्व छात्र अनुरंजन पैनाली, अंजनी कुमार, रूपेश झा, आनंद प्रकाश, मुरली मनोहर, बीरू, जयपाल सिंह, सुमंत कुमार कंवर, सरोज कुमार राय, गुरप्रीत सिंह, उमेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश, आलोक कुमार पांडेय, बेलिना वरिन जोसेफ आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

