17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उड़ाई पतंग, युवाओं को किया प्रोत्साहित

सूर्य मंदिर समिति के पहले पतंग महोत्सव में युवाओं का दिखा उत्साह, रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान

Jamshedpur news.

सूर्य मंदिर समिति द्वारा मकर संक्रांति पर पहली बार पतंग महोत्सव का आयोजन बुधवार को किया गया. महोत्सव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास सपरिवार एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए. वहीं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू विशेष रूप से मौजूद रहीं. प्रतिभागी अपने-अपने पतंगों को ऊंचाई तक ले जाने और दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने में जुटे रहे. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वयं पतंग उड़ाई और युवाओं को प्रोत्साहित किया.

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सपरिवार भाग लिया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे. महोत्सव के पश्चात सोन मंडप परिसर में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद के रूप में खिचड़ी, चोखा, चटनी और आचार का वितरण किया गया.

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है : रघुवर दास

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, नयी शुरुआत और आशा का संदेश देती है. हमारे पूर्वजों ने पर्व-त्योहारों को इस प्रकार रचा कि वे न केवल हर्षोल्लास का माध्यम बनें, बल्कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को भी सहारा प्रदान करें. मकर संक्रांति पर पतंग बनाने और बेचने वाले परिवारों के जीवन में खुशी आती है. पतंग उड़ाने की परंपरा, जो हजारों वर्षों से चली आ रही है, केवल आनंद का साधन नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और जीवन के ऊंचे आदर्शों का प्रतीक है. रंग-बिरंगी पतंगें, जो आसमान को छूती हैं, हमारी उम्मीदों और सपनों को ऊंचाई भरने और सामाजिक समरसता का भी संदेश देती हैं.

इस अवसर पर पत्रकार जगत से संजय मिश्रा, संजीव भारद्वाज, उदित अग्रवाल, जय प्रकाश राय, ब्रजभूषण सिंह, देवानंद सिंह, संतोष कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, कुलवंत सिंह बंटी, मंजीत सिंह गिल, बंटी अग्रवाल, शशिकांत सिंह, संदीप शर्मा बौबी, सुदिप्तो डे राणा, अभिमन्यु सिंह, कंचन दत्ता, रूबी झा, प्रमोद मिश्रा, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, रामबाबु तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, राकेश सिंह, सुशांत पांडा, अनिल ठाकुर, बिपिन सिंह, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, अमित अग्रवाल, बोलटू सरकार, कौस्तव राय, छक्कन चौधरी, रंजीत सिंह, साकेत कुमार एवं अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel