13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : प्राथमिकता आधारित योजनाओं की अनुशंसा पर हो फोकस : डीसी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक सोमवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में हुई.

जिले में प्रत्यक्ष रूप से 196 एवं अप्रत्यक्ष रूप से 19 खनन प्रभावित पंचायतें, उनमें 9675 योजनाएं लागू

डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में बहरागोड़ा व पोटका विधायक, डीसी, डीडीसी हुए शामिल

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) शासी परिषद की बैठक सोमवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में टाउन हॉल, सिदगोड़ा में हुई. बैठक में डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की प्रगति, भविष्य की प्राथमिकताएं और निधि के प्रभावी उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गयी.

उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी का मुख्य उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास है. इसके तहत हर योजना का लाभ लक्षित समुदाय तक पारदर्शी और त्वरित रूप से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिकता आधारित योजनाओं की अनुशंसा पर जोर देते हुए जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी सहयोग की अपील की.बैठक में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने कहा कि डीएमएफटी की योजनाएं, तभी सफल होंगी, जब स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाये. उन्होंने भवनहीन स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और पेयजल योजनाओं पर विशेष बल दिया. वहीं पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधि ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिकता की योजनाएं भेजेंगे, तो विकास कार्यों में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जानकारी हर ग्रामीण तक पहुंचे और सामूहिक सहमति से सबसे जरूरी योजनाओं को आगे बढ़ाया जाये.उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने योजनाओं की निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर बल देते हुए बताया कि जिले में प्रत्यक्ष रूप से 196 तथा अप्रत्यक्ष रूप से 19 खनन प्रभावित पंचायतें हैं. अब तक जिले में कुल 14,169 योजनाएं ली गयी हैं, जिनमें से 9,675 योजनाएं लागू की जा चुकी हैं.बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की आवश्यकताओं से संबंधित सुझाव दिये. उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की. इस अवसर पर उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel