Jamshedpur News :
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त सहयोग से दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क फेको सर्जरी ऑपरेशन किया गया. इस दौरान पांच बुजुर्गों की आंखों में लेंस प्रत्यारोपित कर उन्हें दवा और चश्मा देकर घर भेजा गया. आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने बताया कि जिले में कई बुजुर्ग आयुष्मान योजना की जानकारी के अभाव में बिना ऑपरेशन कराये भटक रहे हैं. योजना के तहत आमतौर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड दोनों आवश्यक होते हैं, लेकिन पूर्णिमा नेत्रालय में केवल आधार कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया और बुजुर्गों की सर्जरी करायी गयी. उन्होंने अन्य जरूरतमंदों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

