7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सेल गुवा माइंस की बेदखली कार्रवाई शुरू, जाटाहाटिंग में विरोध

Jamshedpur News : बुधवार को सेल गुवा माइंस ने कुछ दिन पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित बेदखली नोटिस के अनुरूप नानक नगर जाटाहाटिंग एवं आसपास के क्षेत्रों से अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.

ग्रामीणों ने क्षेत्र का पुनः सर्वेक्षण कराने की मांग की

Jamshedpur News :

बुधवार को सेल गुवा माइंस ने कुछ दिन पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित बेदखली नोटिस के अनुरूप नानक नगर जाटाहाटिंग एवं आसपास के क्षेत्रों से अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी. बेदखली कार्रवाई की सूचना मिलते ही जाटाहाटिंग क्षेत्र के करीब 200 से अधिक पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे एकत्र होकर कंपनी की मौजूदगी का विरोध करने लगे. इस दौरान रोहित सिंह, दारा ठाकुर समेत अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि सेल प्रबंधन ने वहां निवास करने वाले सभी लोगों को अपनी आवंटन सूची में शामिल नहीं किया है, साथ ही जो आवास आवंटित किये जा रहे हैं, वे आकार में बहुत छोटे हैं. स्थानीय लोगों ने पूरे क्षेत्र का पुनः सर्वेक्षण कराने की भी मांग की. इस पर जीएम (स्टेट) ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी आवंटन सूची के आधार पर ही आवास आवंटित किये जा रहे हैं.

लिखित रूप में अपनी शिकायत सौंपे

उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से विस्थापित नहीं हो रहा है, इसलिए प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बेदखली कार्रवाई आवश्यक है. स्थानीय लोगों की बातें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने उन्हें अपनी सभी मांगों से संबंधित पत्र अधिकारियों को लिखित रूप में सौंपने की सलाह दी. कहा कि आगे की कार्रवाई उपायुक्त (डीसी) कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप की जायेगी.इस कार्रवाई के लिए मनोज कुमार, अंचल अधिकारी (सीओ) नोवामुंडी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. मौके पर सेल स्टेट विभाग के महाप्रबंधक के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 50 पुलिसकर्मी, सीआईएसएफ जवान एवं निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे. महाप्रबंधक (स्टेट) द्वारा मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार माइकिंग सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel