Jamshedpur News :
बिष्टुपुर और सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोनारी गुरुद्वारा में प्रधान चुनाव के लिए बनायी गयी कमेटी ने लोगों के दावे-आपत्तियां एकत्र कर ली हैं. अब उनका मिलान हो रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. बिष्टुपुर गुरुद्वारा में भी कई दौर की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है. सीजीपीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि शहीदी यात्रा के बाद ही अब इन गुरुद्वारा कमेटियों के चुनाव पर कोई फैसला किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

