ED Raid in Jamshedpur|जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार 7 अगस्त को व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. ईडी की टीमें बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, जुगसलाई और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट में सुबह एक साथ पहुंची. आदित्यपुर हथियाडीह स्थित शारदा एंडेवर्स फैक्ट्री और बिष्टुपुर स्थित कांट्रैक्टर्स एरिया में जायसवाल के आवास पर ईडी की टीम की छापेमारी चल रही है. छापे के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन छानबीन की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये हैं.
750 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला
यह कार्रवाई लगभग 750 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है. इससे पहले भी स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े ज्ञानचंद जायसवाल को जीएसटी घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बबलू पर फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी के माध्यम से करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा फिलहाल इस मामले में मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
55.66 करोड़ के जीएसटी घोटाला में जा चुका है जेल
ज्ञान चंद्र जायसवाल पर पूर्व में 55.66 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले का आरोप लगा था. इसमें मेसर्स जय भोलानाथ कंपनी, मेसर्स मां शारदा एंडेवर, मेसर्स मेकर्स कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 22.31 करोड़ रुपए, मेसर्स केदारनाथ ट्रैक्सीन, ज्ञानदीप आयरन प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स विभ्रान स्क्रैप कंपनी आदि कंपनी से 33.35 करोड़ का इनपुट टैक्ट क्रेडिट (आइटीसी) लेने का आरोप लगा था.
इसे भी पढ़ें
जीएसटी धोखाधड़ी मामले में झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी के छापे
सावधान! बोकारो और देवघर में थोड़ी देर में होगी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
धनबाद का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह STF के साथ मुठभेड़ में ढेर

