19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Raid in Jamshedpur: स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल के यहां फिर ईडी के छापे, 4 ठिकानों पर पहुंची टीम

ED Raid in Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर में एक स्क्रैप कारोबारी बबलू जायसवाल के 4 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की है. सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई जारी है. बबलू जायसवाल को पहले भी जीएसटी घोटाला मामले में जेल भेजा जा चुका है. इस बार की छापेमारी भी जीएसटी घोटाला से ही जुड़ी है.

ED Raid in Jamshedpur|जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार 7 अगस्त को व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. ईडी की टीमें बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, जुगसलाई और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट में सुबह एक साथ पहुंची. आदित्यपुर हथियाडीह स्थित शारदा एंडेवर्स फैक्ट्री और बिष्टुपुर स्थित कांट्रैक्टर्स एरिया में जायसवाल के आवास पर ईडी की टीम की छापेमारी चल रही है. छापे के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की गहन छानबीन की और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये हैं.

750 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

यह कार्रवाई लगभग 750 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले से जुड़े मामले में की जा रही है. इससे पहले भी स्क्रैप व्यवसाय से जुड़े ज्ञानचंद जायसवाल को जीएसटी घोटाला मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. बबलू पर फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी के माध्यम से करोड़ों की हेराफेरी का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा फिलहाल इस मामले में मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

55.66 करोड़ के जीएसटी घोटाला में जा चुका है जेल

ज्ञान चंद्र जायसवाल पर पूर्व में 55.66 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले का आरोप लगा था. इसमें मेसर्स जय भोलानाथ कंपनी, मेसर्स मां शारदा एंडेवर, मेसर्स मेकर्स कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 22.31 करोड़ रुपए, मेसर्स केदारनाथ ट्रैक्सीन, ज्ञानदीप आयरन प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स विभ्रान स्क्रैप कंपनी आदि कंपनी से 33.35 करोड़ का इनपुट टैक्ट क्रेडिट (आइटीसी) लेने का आरोप लगा था.

इसे भी पढ़ें

Very Heavy Rain Alert: पलामू, गढ़वा और चतरा में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी, 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

जीएसटी धोखाधड़ी मामले में झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी के छापे

सावधान! बोकारो और देवघर में थोड़ी देर में होगी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

धनबाद का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह STF के साथ मुठभेड़ में ढेर

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel