16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह STF के साथ मुठभेड़ में ढेर

Encounter News: धनबाद का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त छोटू की झारखंड पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. धनबाद में छोटू सिंह का अपराध जगत में बड़ा नाम था. वह कई गैंगवार की घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है.

Encounter News | धनबाद, नीरज: धनबाद का कुख्यात अपराधी और दर्जनों संगीन मामलों में वांछित आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. छोटू सिंह पर हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और गैंगवार से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. झारखंड पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी.

छोटू ने शुरू की फायरिंग

Chottu Singh Encounter
मौके से बरामद हथियार

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश एसटीएफ को उसके प्रयागराज में छिपे होने की सूचना मिली थी. गुरुवार रात उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. खुद को घिरा देख छोटू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल छोटू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कई गैंगवार घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा छोटू

धनबाद में छोटू सिंह का अपराध जगत में बड़ा नाम था. वह कई गैंगवार की घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है. हाल के महीनों में उसने स्थानीय व्यवसायियों से रंगदारी वसूली को लेकर आतंक मचाया हुआ था. उसके खिलाफ झारखंड के कई जिलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी थे.

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश

एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद धनबाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छोटू सिंह के मारे जाने से कोयलांचल क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी. धनबाद पुलिस अब उसके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है. छोटू सिंह की एनकाउंटर से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और तेज कर दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel