गरमी बढ़ने से पीने का पानी की घोर किल्लत शुरू हो गयी है. इसको देखते हुए मुखिया ने बागबेड़ा पोस्तोनगर में टैंकर से लोगों को पानी वितरण करना शुरू करवाया.
जमशेदपुर.
गर्मी बढ़ते ही भू-गर्भीय जलस्तर तेजी से नीचे चला जा रहा है. इससे बागबेड़ा समेत आसपास के विभिन्न बस्तियों में पेयजल का भीषण संकट शुरू हो गया है. टैंकर से पीने के पानी की आपूर्ति ही एकमात्र सहारा रह गया है. गुरुवार को पीने के पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए बागबेड़ा पोस्तोनगर में टैंकर से पानी वितरण कराना शुरू किया गया. मुखिया मायावती टुडू व पंसस सुनील गुप्ता ने पोस्तोनगर टीओपी के पास स्थानीय लोगों को पानी वितरित किया. मुखिया मायावती टुडू ने बताया कि जुस्को कंपनी द्वारा 12 हजार लीटर वाली टैंकर से पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है. पानी की समस्या से निबटने के लिए पोटका के विधायक संजीव सरदार भी मदद कर रहे हैं. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार बागबेडा, हरहरगुट्टू, कीताडीह, करनडीह, घाघीडीह समेत 14 पंचायत क्षेत्रों में लगातार निःशुल्क पीने का पानी वितरण किया जा रहा है. पूरे गर्मी के मौसम तक टैंकर से पानी का वितरण होता रहेगा.