22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2005 में पहली बार प्रधानमंत्री रहते डॉ मनमोहन सिंह आए थे झारखंड, बोकारो के लोगों को दिया था बड़ा तोहफा

Dr. Manmohan Singh: डॉ मनमोहन सिंह साल 2005 में पहली बार झारखंड आए थे. उस समय जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आए. इसके बाद साल 2008 में वे दूसरी बार जमशेदपुर आए.

रांची : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह गुरुवार रात निधन हो गया. उनके झारखंड दौरे को लेकर कई यादें हैं. पहली बार वे साल 2005 में वे प्रधानमंत्री रहते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी रामाश्रय प्रसाद के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे. चूंकि जमशेदपुर में सिख की बड़ी आबादी है. सिख वोटरों को साधने के लिए ही उन्हें उस वक्त जमशेदपुर बुलाया गया था. इसके बाद वे साल 2008 में बोकारो के लोगों को बड़ा तोहफा दिये थे.

22 अप्रैल 2008 को दूसरी बार आए जमशेदपुर

मनमोहन सिंह 22 अप्रैल 2008 में दूसरी बार जमशेदपुर आए. मौका था टाटा स्टील के शताब्दी वर्ष का. जमशेदपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी मुथुरमन ने सोनारी हवाई अड्डे पर उनका ग्रैंड वेलकम किया. उस वक्त उस कार्यक्रम में झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय सैयद सिब्ते रजी, तत्कालीन केंद्रीय रसायन उर्वरक और इस्पात मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान, झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई लोग शामिल थे.

डॉ मनमोहन सिंह ने डाक टिकट का किया था अनावरण

टाटा स्टील के शताब्दी कार्यक्रम डॉ मनमोहन सिंह ने एक डाक टिकट का अनावरण किया था, जिसे भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने देश के लिए टाटा स्टील की 100 वर्षों की नि:स्वार्थसेवा को सलाम करने के लिए एक स्मृति चिह्न के रूप में बनाया था. यह न केवल 1907 में भारत में औद्योगिक क्रांति को गति देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि पिछले 10 दशकों में इसने जिन भी क्षेत्रों में कदम रखा है, उन सभी में मानक स्थापित करना भी इसका प्रतीक है.

डॉ मनमोहन सिंह से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साल 2008 में बोकारो भी आए थे डॉ मनमोहन सिंह

साल 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री बोकारो भी आए थे. मौका था बीएसएल के 11,000 करोड़ रुपये के आधुनिकीकरण व विस्तार परियोजना की आधारशिला रखने का. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान डॉ मनमोहन सिंह ने चार स्टीलमैन की एक स्मारक का भी अनावरण किया, जिसमें वे एक खुली किताब के ऊपर सेल के प्रसिद्ध प्रतीक को उठाए हुए हैं. इसके उन्होंने विद्युतीकरण कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले के 10 गांवों के विद्युतीकरण का भी उदघाटन किया था.

Also Read: Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के इन फैसलों ने बदल दी देश की तस्वीर, नरेगा, आधार, आर्थिक उदारीकरण और RTI में निभाया था अहम रोल

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel