12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : चेन्नई के डॉ. होस्सानान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया का किया दौरा

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले में कुष्ठ रोग की समय पर पहचान और इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय है. जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ रोग की जांच और दवा पूरी तरह नि:शुल्क दी जा रही है.

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ रोग की हो रही नि:शुल्क जांच

कुष्ठ के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिले में कुष्ठ रोग की समय पर पहचान और इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रिय है. जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ रोग की जांच और दवा पूरी तरह नि:शुल्क दी जा रही है. इसी कड़ी में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चक्र-वन की गतिविधियों की निगरानी और सहयोग के लिए सेंट्रल लेप्रोसी ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई से डॉ. होस्सानान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया का दौरा किया.

डॉ. होस्सानान ने चाकुलिया सीएचसी में संदिग्ध कुष्ठ मरीजों की जांच की. इसके बाद उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत कालाझोर गांव का भी भ्रमण किया, जहां सहिया द्वारा खोजे गये संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. उन्होंने लोगों को बताया कि कुष्ठ रोग की समय पर पहचान और इलाज से दिव्यांगता से बचा जा सकता है. इसके लिए एमडीटी दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है. इस दौरान सहिया से कुष्ठ रोग खोज अभियान, प्रोत्साहन राशि और मरीजों को मिलने वाली सहायता की जानकारी भी ली गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे, सातों दिन बेहतर सेवाएं देने के लिए तैयार है. मौके पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel