Jamshedpur News :
झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा के न्यू केबुल टाउन स्थित आवास पर जाकर उनके घर में घटी चोरी की घटना की जानकारी ली. डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के साथ जमशेदपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा भी मौजूद रहे. श्री गोस्वामी ने शहर में बढ़ती चोरी की घटना पर चिंता जतायी. उन्होंने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अब चोरों और अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस घटना की त्वरित जांच कर दोषियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की. वहीं, प्रेम झा ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं, एक परिवार है. जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में खड़े होते हैं, तो कार्यकर्ताओं का साहस और आत्मविश्वास मजबूत होता है. प्रेम झा ने बताया कि चोरी की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय समेत कई वरीय नेताओं ने जानकारी ली और उन्हें हिम्मत दी.बता दें कि रविवार की अहले सुबह प्रेम झा के घर में अज्ञात चोरों ने नगद और दो मोबाइल की चोरी कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

