Jamshedpur News :
मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान में विस्थापित व डैम के आसपास के 21 गांवों के ग्रामीणों की एक बैठक शंभू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विस्थापित परिवारों ने कहा कि टाटा लीज नवीकरण से पहले 18 मौजा के रैयत एवं डिमना बांध के विस्थापितों का सर्वे किया जाये और उन्हें विस्थापन प्रमाण पत्र दिया गया. उन्होंने लीज कमेटी में विस्थापित के प्रतिनिधि को शामिल करने की भी मांग की. इसके साथ ही विस्थापितों ने मिर्जाडीह बांध से सटे 21 गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधा बहाल करने की भी मांग की. बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद विस्थापितों ने निर्णय लिया कि वे 23 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर डिमना तिलका चौक से पदयात्रा कर डीसी कार्यालय पहुंचकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे. बैठक में हरमोहन महतो, राकेश सिंह, नारायण महतो, प्रहलाद गोप, उत्तम प्रधान, मंगल सिंह, अबोध सिंह, बुद्धिनाथ किस्कू, मंगल मांझी, रवि लोहार, उमेश किस्कू, रवि किस्कू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

