Crime News: जमशेदपुर जिले के मानगो थानांतर्गत स्मार्ट बाजार से 2.50 लाख रुपये के सामान की चोरी का मामला सामने आया है. मामला प्रकाश में आते ही स्मार्ट बाजार के कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. मामले में स्टोर मैनेजर प्रियदर्शी ने मानगो थाना में एक ग्राहक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करवाया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खरीदारी करने आया और उड़ा दिया लाखों का सामान
स्टोर मैनेजर प्रियदर्शी स्टोर में आये ग्राहक ज्योर्तिमय विश्वास के खिलाफ 2.50 लाख रुपये के सामान की चोरी करने का केस दर्ज कराया है. घटना के संबंध में मानगो पुलिस ने बताया कि ज्योर्तिमय विश्वास ग्राहक बनकर सामान की खरीदारी करने के लिए स्मार्ट बाजार में गया था. उसके बाद वह करीब 2.50 लाख रुपये के सामान की चोरी की.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सीसीटीवी फुटेज से सामने आयी सच्चाई
चोरी इतनी सफाई से की गयी कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब स्टोर में सामान कम पाया गया, तो उसकी छानबीन शुरू हुई. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो ज्योर्तिमय विश्वास सामान की चोरी करते पाया गया. इसके बाद मानगो पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने बताया कि स्टोर मैनेजर के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें
राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पत्र में झारखंड की झलक, रात्रि भोज में भी बिखरेगी झारखंडी खुशबू
VIRAL VIDEO: घुटने भर पानी में घुसकर स्कूल जा रहे बच्चे, क्या किसी को नहीं है इनकी फिक्र?

