– शाखा प्रबंधक ने बारीडीह के प्रेम कुमार सिंह और टेल्को रामधीन बगान के अजय कुमार राय के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
-बैंक से निकाले 1,22,82,500 रुपये और 66.32 लाख नहीं किया जमा-कंपनी को वाट्सएप पर भेजा फर्जी रसीद – मुख्य ऑफिस से जांच आने के बाद मामले की हुई जानकारी फोटो- 9 अजय राय और प्रेम कुमार सिंह के नाम से
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मिथिला मोटर्स बिल्डिंग स्थित सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड के दो कर्मचारियों के द्वारा 66,32,400 रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले में सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पांडेय ने बारीडीह के प्रेम कुमार सिंह और टेल्को रामधीन बगान के अजय कुमार राय के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में छह मई को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों आरोपी सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड में कस्टोडियन के पद पर काम करते थे. मामला 11 मार्च, 2024 का है. प्राथमिकी के अनुसार, सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड सरकारी और निजी बैंकों से रुपये निकासी और जमा करने का काम करती है. 11 मार्च 2024 को प्रेम कुमार सिंह और अजय कुमार राय ने जमशेदपुर कार्यालय वॉल्ट से 1,22,82,500 रुपये की निकासी की. जिसे बिष्टुपुर के आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करना था. दोनों ने आइसीआइसीआइ बैंक में 66,32,400 रुपये जमा नहीं किया और उक्त राशि का दोनों ने फर्जी रसीद स्टांप लगा कर वॉल्ट अधिकारी को वाट्सएप पर भेज दिया. रसीद की जब कॉपी उन लोगों से मांगी गयी, तो दोनों ने नहीं दिया. 25 अप्रैल, 2024 को मुख्य कार्यालय से बताया गया कि 66,32,400 रुपये बैंक में जमा नहीं किया गया है. उसके बाद कार्यालय की ओर से आइसीआइसीआइ बैंक में दोनों कस्टोडियन के प्राप्त रसीद की जांच की गयी, तो रसीद फर्जी पायी गयी. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि 11 मार्च को सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा 66,32,400 रुपये जमा नहीं किये गये हैं. इस संबंध में प्रदीप कुमार पांडेय ने बिष्टुपुर थाना में दोनों पर गबन का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. कोट –सीएमएस की ओर से लिखित शिकायत मिली है. उसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
-उमेश ठाकुर , थाना प्रभारी, बिष्टुपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है