धार्मिक स्क्रूटनी को लेकर विपक्षी उम्मीदवारों ने जताया विरोध
एसडीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा, खुद जाकर दीवार पर लगाया नोटिस, जिसके बाद सत्ता पक्ष ने रोकी स्क्रूटनी
Jamshedpur News :
साकची गुरुद्वारा कमेटी द्वारा एसडीओ के आदेश के खिलाफ रविवार को करायी जा रही धार्मिक स्क्रूटनी को रोकने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. साकची गुरुद्वारा परिसर पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया था. एसडीओ को दिन में जानकारी मिल चुकी थी, कि हंगामा हो सकता है, इसलिए उन्होंने आदेश निकाल कर साकची थाना प्रभारी को वहां पुलिस बल के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया था. साकची गुरुद्वारा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दौरान जब स्क्रूटनी में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के रूप में कार्यकारी प्रधान निशान सिंह व सुखविंदर सिंह राजू पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, देवेंद्र सिंह मारवाह, पूर्ण सिंह समेत उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इसके पहले साकची इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने गुरुद्वारा की दीवार पर एसडीओ द्वारा जारी आदेश की प्रति को चिपका कर सूचना सार्वजनिक कर दी थी. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह को साकची गुरुद्वारा में चल रहे हंगामे को आकर देखना पड़ा.साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी व सह संयोजक श्याम सिंह द्वारा शुरू की जा रही धार्मिक स्क्रूटनी का जोरदार विरोध किया. चुनाव संचालन कर रहे पदाधिकारियों ने धार्मिक स्क्रूटनी के लिए अकाली दल के प्रतिनिधियों को बुलाया था. विवाद की जानकारी मिलने पर साकची गुरुद्वारा पहुंचे धर्म प्रचारक अकाली दल कमेटी के लोग वस्तुस्थिति से अवगत होकर बिना स्क्रूटनी के लौट गये. एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने स्थिति की जानकारी लेकर डीएसपी व थाना प्रभारी को कार्रवाई संबंधी निर्देश देते हुए चुनावी प्रक्रिया सीजीपीसी को संचालित करने में मदद का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश को साकची थाना प्रभारी ने खुद गुरुद्वारा के नोटिस बोर्ड पर लगाया.
अकाली दल का हुआ अपमान, हंगामे के कारण स्क्रूटनी रोकी गयी: रोमी
ट्रस्टियों संग चुनाव संयोजक मंडल की बैठक आज, अगली कार्रवाई पर होगा ठोस निर्णय
जमशेदपुर :
चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी ने रविवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में विरोधी गुट द्वारा हंगामा किये जाने की घटना की निंदा की. कहा कि हंगामा के कारण धार्मिक स्क्रूटनी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया. विरोधी गुट ने स्क्रूटनी प्रक्रिया में बाधा डालकर अकाली दल के सदस्यों समेत सिख कौम का सिर नीचा और शर्मसार कर दिया. साकची के ट्रस्टी अवतार सिंह फुर्ती और सतनाम सिंह सिद्धू ने कहा कि सोमवार को ट्रस्टियों की एक बैठक करेंगे, जिसके उपरांत संयोजक व सह-संयोजक के साथ मिलकर ठोस निर्णय लेंगे.सतिंदर सिंह रोमी ने कहा कि निर्धारित धार्मिक स्क्रूटनी के लिए पहुंचे उम्मीदवार सुखविंदर सिंह राजू को विरोधी खेमे द्वारा कार्यालय के भीतर जाने से रोका गया, हालांकि कार्यकारी प्रधान निशान सिंह दरबार साहिब में स्क्रूटनी के लिए हाजिर रहे. स्क्रूटनी के लिए अकाली दल के सुखदेव सिंह खालसा, गुरदीप सिंह, रविंद्र सिंह व रविंद्र पाल सिंह पहुंचे थे. रोमी ने कहा कि उन्होंने पहले ही साकची थाना में आवेदन देकर पुलिस बल की तैनाती का आग्रह किया था. साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बड़े सुलझे तरीके से स्थिति को नियंत्रित किया.साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए आज नामांकन, चार ने खरीदे पर्चे
जमशेदपुर :
साकची गुरुद्वारा प्रधान पद के लिए सीजीपीसी की चुनाव प्रक्रिया के तहत आज सोमवार को शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. अब तक हरविंदर सिंह मंटू, देवेंद्र सिंह मारवाह, परमजीत सिंह काले और गांधी पर्चा खरीद चुके हैं.चुनाव संचालन समिति ने बताया कि 4 जून को सुबह 11 बजे धार्मिक परीक्षा होगी. शाम 5 से 6 बजे तक योग्य उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट और चुनाव चिन्ह दिये जायेंगे. उम्मीदवारों की सहमति से चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है