जमशेदपुर प्रमंडल वाणिज्य कर प्रेक्षागृह में बैठक, वक्ताओं ने रखी अपनी राय
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रमंडल वाणिज्य कर प्रेक्षागृह में सोमवार को कर्मचारी संघ की बैठक में प्रमोशन पॉलिसी पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय महामंत्री सुबोध कुमार ने की, जबकि अध्यक्ष विशाल कुमार राम, सचिव मनोज राय व कोषाध्यक्ष लाडले हसन ने गतिविधियों का संचालन किया. बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं संघ के संस्थापक चंदन कुमार मित्रा, उमेश कुमार दुबे एवं भूतपूर्व सचिव अजय कुमार चौधरी को अभिभावक की भूमिका में आमंत्रित किया गया था. बैठक में मुख्य वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों-कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं पर चर्चा की गयी. इस पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि जल्द ही एक निर्णायक प्रस्ताव तैयार कर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. पदाधिकारियों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, नये लोगों की बहाली नहीं हो रही है, पुराने लोगों को प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में वाणिज्य कर विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति भयावह होती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

