Jamshedpur News :
भुइयांडीह कल्याणनगर बी ब्लॉक निवासी व दुकानदार छविलाल लोहार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी रुबी लोहार और उसके प्रेमी होड़का महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि उनलोगों ने मिलकर छविलाल लोहार की हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर वारदात के दौरान होड़का महतो द्वारा पहने गये जिंस पैंट को उसके घर से बरामद किया है. जिसमें खून के निशान मिले हैं. पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि हमला करने के बाद हथियार को उसने फेंक दिया था. पुलिस उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने में जुटी है. पुलिस ने कल्याणनगर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. जिसमें होड़का की तस्वीर पुलिस को मिली है. इसके अलावे छविलाल लोहार के बाथरुम से उसकी पत्नी के खून लगे कपड़े भी पुलिस ने बरामद किया है. जिसे धोने का प्रयास किया गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार छविलाल लोहार शराब का आदी था. जिसके कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था. वारदात की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद रुबी लोहार ने फोन कर प्रेमी को बुलायी. उसके बाद दोनों ने मिलकर छविलाल लोहार के सिर पर हथियार से जोरदार प्रहार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. किचन से भागने के क्रम में कमरे में खून फैल गया. छविलाल किचन से भागकर कमरे में बिस्तर पर गिर गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस सोमवार को केस का उद्भेदन करेगी.मालूम हो कि गत दो मई की सुबह भुइयांडीह कल्याणनगर बी ब्लॉक निवासी व दुकानदार छविलाल लोहार का शव कमरे में खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला था. इस मामले में मृतक के बड़े भाई संतोष लोहार ने सीतारामडेरा थाना में मृतक की पत्नी रुबी लोहार व अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

