14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरतंज : बंगाल के मित्रभा गुहा ने जीता दोहरा खिताब

BIRSA MUNDA CHESS. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में गम्हरिया में आयोजित पहली बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन रैपिड व ब्लिट्ज फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप संपन्न हो गया.

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में गम्हरिया में आयोजित पहली बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन रैपिड व ब्लिट्ज फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप संपन्न हो गया. बंगाल के मित्रभा गुहा ने दोनों वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. मित्रभा गुहा रैपिड वर्ग के 9 राउंड में कुल 8.5 अंक अर्जित करते हुए चैंपियन बने. उन्हें 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. ब्लिट्ज राउंड में मित्रभा गुहा ने कुल नौ अंक अर्जित करते चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. रैपिड वर्ग में बिहार के कुमार गौरव (8 अंक) दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 21 हजार रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया. वही, बंगाल के अनुस्तूप विश्वास तीसरे, बिहार के सुधीर कुमार सिन्हा चौथे व ओडिशा के जगदीश पांचवें स्थान पर रहे. इन लोगों को क्रमश: 15, 12 व 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. दूसरी ओर ब्लिट्ज में बंगाल के ग्रैंडमास्टर सप्तऋषि रॉय चौधरी उपविजेता रहे. उन्होंने 8 अंक बनाकर 10,000 रुपय नगद राशि अपने नाम की. बिहार के सुधीर सिन्हा तीसरे, कुमार गौरव चौथे व रंजीत मजूमदार पांचवें स्थान पर रहे. वही, रैपिड के 1400-1500 रेटिंग कैटेगरी में बंगाल के रेयांश जगनानी, 1500-1600 वर्ग में झारखंड के एस बनर्जी, 1600-1700 वर्ग में झारखंड के हर्ष कुमार झा, 1700-1800 वर्ग में ओडिशा के कर्जी मणींद्र विजेता घोषित किए गए. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी शंभूनाथ सिंह, विशिष्ठ अतिथि अरुण पाठक, आशा सिंघानिया, संघ के संरक्षक एनके सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष राजू चौधरी, विनोद कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, सचिव अजय कुमार, एनके तिवारी, जयंत भुइंया, विशाल कुमार मिंज, झारखंड शतरंज संघ के संयुक्त सचिव दीपक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel