6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों व युवती पर सांड़ ने किया हमला

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में सोमवार को एक सांड़ ने जमकर तांडव मचाया. गोपाल मैदान के समीप से लेकर बिष्टुपुर गोलचक्कर और तुलसी भवन तक लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

बिष्टुपुर गोलचक्कर से तुलसी भवन तक आधे घंटे तक मची रही अफरा-तफरी

गुस्साये सांड़ ने अस्थायी डिवाइडर को पलट दिया

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर में सोमवार को एक सांड़ ने जमकर तांडव मचाया. गोपाल मैदान के समीप से लेकर बिष्टुपुर गोलचक्कर और तुलसी भवन तक लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान सांड़ ने न केवल एक युवती को घायल किया. बल्कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों पर भी हमला बोल दिया. सांड़ के खौफ से बचने के लिए लोग दुकानों और सुरक्षित ठिकानों में छिपने को मजबूर हो गये. राष्ट्रपति की ड्यूटी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बिष्टुपुर गोलचक्कर के समीप बैरियर लगाये गये थे. इसी दौरान सांड़ वहां जा पहुंचा.

जब दो पुलिस जवानों ने उसे हटाने का प्रयास किया, तो सांड़ ने अचानक एक जवान पर हमला कर दिया, लेकिन हाथ में लाठी होने और सक्रियता के कारण जवान बाल-बाल बच गया. बाद में अन्य जवानों ने मिलकर सांड़ को वहां से खदेड़ा. इससे पहले सांड़ ने गोपाल मैदान के समीप एक युवती पर अचानक हमला कर दिया. जिससे वह चोटिल हो गयी. स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और सांड़ पर पानी फेंका. तब जाकर वह वहां से भागा. सांड़ ने बिष्टुपुर-खरकई लिंक रोड पर लगे अस्थायी डिवाइडर को भी मारकर पलट दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel