जमशेदपुर. अरका जैन यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने वाराणसी के प्रतिष्ठित आइआइटी (बीएचयू) में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी खेल महोत्सव में शानदार प्रदर्शन किया. इस राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धा में विश्वविद्यालय की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए. विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो और वेटलिफ्टिंग जैसी विभिन्न खेल विधाओं में शानदार खेल कौशल का परिचय देकर संस्थान का नाम रोशन किया. ताइक्वांडो में अर्चिता मोहंती ने स्वर्ण पदक , हर्षिता ने रजत पदक , तथा अर्पण दत्ता ने कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया. वहीं, वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. टीम इवेंट्स में भी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट टीम और वॉलीबॉल टीम दोनों ने तीसरा स्थान हासिल किया. स्पोर्ट्स फैकल्टी विशाल कुमारऔर स्पोर्ट्स मेंबर डॉ श्वेता बरवानाल के मार्गदर्शन में टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

