निजी स्कूलों में आरक्षित कोटे में हैं 1524 सीटें, अबतक जमा हो चुके हैं 2340 फॉर्म
Jamshedpur News :
शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए निजी विद्यालयों के प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके तहत अब इच्छुक अभिभावक 10 जनवरी 2026 तक उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. पहले 31 दिसंबर अंतिम तिथि थी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आवेदन भरने की अंतिम विस्तारित अवधि होगी, इसके बाद तिथि में कोई और विस्तार नहीं किया जायेगा. अभिभावकों से अपील की गयी है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2340 फॉर्म अब तक भरे गये हैं, जबकि पिछली बार तीन हजार से अधिक फॉर्म भरे गये थे.सभी जन्म व आय प्रमाणपत्र की होगी जांच
आरक्षित कोटे की सीटों पर जितने भी आवेदन आयेंगे, उनकी जांच शिक्षा विभाग की ओर से प्रमाणपत्र जारी करने वाले विभागों से करायी जायेगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी. अगर जांच में कोई प्रमाणपत्र फर्जी मिला तो उस आवेदन को रद्द करते हुए उसे एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

