प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले में जल्द ही पशु अस्पताल खोला जायेगा. इस अस्पताल में आदर्श अस्पताल के साथ वीडियो कॉल आधारित टेलीमेडिसिन सेंटर भी खोला जायेगा, जिसके जरिये लोग परामर्श ले सकेंगे. ग्रामीणों को लाभ मिले और अस्पताल का चक्कर काटना नहीं पड़े, इसका इंतजाम भी किया जा रहा है. इसके अलावा जिले में पशु एंबुलेंस भी लाया जायेगा, ताकि घायल पशुओं को लाभ पहुंचाया जा सके. यह एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगा. पशु चिकित्सालय से लेकर एंबुलेंस में सभी तरह के अत्याधुनिक इलाज संभव हो सकेगा. कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से अस्पताल के लिए परिसर को बनाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है, जबकि जिले की सारी रिक्तियों को भरा जा रहा है.जिले में चूंकि पशुपालकों की संख्या काफी अधिक है और लोग पशुपालन पर ही अपनी आजीविका को निर्भर रखते हैं. इस कारण भी इस एरिया में यह नया बंदोबस्त किया जा रहा है. पशुपालन विभाग की ओर से कोल्हान के प्रमंडलस्तरीय अस्पताल का भी कायाकल्प करने का आदेश दिया गया है, ताकि पशुओं का इलाज किया जा सके.गोलपहाड़ी के पास स्थित पशुपालन विभाग के खाली पड़ी जमीन पर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव तैयार
परसुडीह गोलपहाड़ी के पास स्थित पशुपालन विभाग के खाली पड़ी जमीन पर यह अस्पताल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यहां पैथोलॉजी से लेकर हर तरह का इलाज संभव हो सकेगा. राज्य के पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि पशुओं के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम कराने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है. लोगों को पशुपालन के जरिये स्वरोजगार के बेहतर इंतजाम करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि हम लोग पशुपालन विभाग को पुनर्जीवित किये हैं और इस दिशा में अस्पताल और एंबुलेंस जैसी सुविधा अग्रणी जिले में उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है